Airtel Black अपनाएं और मोबाइल, वाई फाई, डीटीएच के अलग-अलग कनेक्शन से छुटकारा पाएं
ABP News
ब्लैक प्लान असल में आपको अपनी जरूरत के मुताबिक सब प्लान मुहैया करवाता है. अगर आपके पास एक से ज्यादा पोस्टपेड कनेक्शन, डीटीएच और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर कनेक्शन है तो आप इन सबको एक साथ जोड़ सकते हैं.
देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले 16 महीने में हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. बहुत सारे लोग अब ऑफिस की बजाए घर से काम कर रहे हैं. लेकिन घर पर हमारे मोबाइल, वाई फाई, डीटीएच और ब्रॉडबैंड के अलग-अलग सेटअप का होना परेशानी का सबब बना रहता है. मालूम ही नहीं चल पाता है कि कब कौन सा कनेक्शन बंद और किसका रिचार्ज खत्म हो गया है. भारत की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी एयरटेल हालांकि हमेशा की तरह आपके लिए ऑल इन वन सॉल्यूशन ले आई है. एयरटेल ब्लैक प्लान से ना सिर्फ आपको मोबाइल, वाई फाई, डीटीएच और ब्रॉडबैंड के अलग-अलग कनेक्शन से छुटकारा मिल जाएगा, बल्कि इनसे जुड़ी हुई आपकी समस्याओं का समाधान भी एक ही प्लेफॉर्म पर होगा. एयरटेल ब्लैक प्लान बेहद कमाल के फीचर्स के साथ पेश किया गया है. एयरटेल ब्लैक के जरिए यूजर्स अपने मोबाइल पोस्टपेड, डीटीएच और फाइबर कनेक्शन सभी को सिंगल बिल के जरिए मैनेज कर सकते हैं. एयरटेल ब्लैक प्लान में मोबाइल पोस्टपेड, डीटीएच और फाइबर कनेक्शन को एक साथ जोड़कर आप अपनी सभी सर्विस का बिल एक साथ चुका सकते हैं. इससे आपको अलग-अलग कनेक्शन के बिल की तारीख को याद रखने से छुटकारा मिल जाएगा. इतना ही नहीं एक ही कॉल सेंटर पर इनसे जुड़ी हुई सभी शिकायत भी दूर कर पाएंगे.More Related News