Afghanistan vs Sri Lanka: इतिहास रचने से चूका अफगानिस्तान, एशिया कप में श्रीलंका ने 2 रनों से हराया, देखते रहे राशिद खान
AajTak
एशिया कप 2023 में मंगलवार को एक रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हराया. मैच में अफगानिस्तान को 292 रनों का टारगेट मिला था. जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 37.4 ओवर में 289 रन बनाकर ढेर हो गई.
Afghanistan vs Sri Lanka: Afghanistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2023 में मंगलवार (5 सितंबर) को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हराया. मैच में अफगानिस्तान को 292 रनों का टारगेट मिला था.
इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 37.4 ओवर में 289 रन बना दिए थे. मगर विकेट नहीं होने के कारण टीम यहीं ढेर हो गई और मैच हार गई. दरअसल, अफगानिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए 37.1 ओवर में 292 रनों का टारगेट चेज करना था.
दूसरे छोर पर मजबूर खड़े रहे राशिद
इसके लिए टीम ने पूरी ताकत लगाई और एक समय पर आकर क्वालिफाई करने की दहलीज पर भी आ गई थी. मगर लगातार गिरते विकेटों के कारण अफगानिस्तान क्वालिफाई करना तो दूर मैच तक नहीं बचा सकी. यदि अफगानिस्तान यह मैच 37.1 ओवर में जीतता तो यह उसकी श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत होती और वो सुपर-4 में भी पहुंच जाता. यह अपने आप में इतिहास होता.
अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान 16 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर दूसरे छोर पर खड़े रहे और लगातार गिरते विकेट के कारण मैच नहीं बचा सके. राशिद दूसरे छोर पर खड़े बेबस दिख रहे थे. टीम के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके जमाए.
A thriller in Lahore 😯 Sri Lanka sneak home by two runs against a spirited Afghanistan side to book a Super 4 spot in #AsiaCup2023 👊#AFGvSL | 📝: https://t.co/mGlQ6ex6uJ pic.twitter.com/XDPFbc4jvd
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.