Afghanistan News: अफगानिस्तान में बिगड़े हालात, भारत के मेडिकल टूरिज्म पर असर पड़ने की आशंका
ABP News
Afghanistan News: ज्यादातर अफगानिस्तान के लोग बेहतर और अच्छे इलाज के लिए भारत का रुख करते रहे हैं लेकिन अब इसमें कमी आई है और जिस तरह के हालात हैं, आने वाले वक्त में इसमें और कमी आने की आशंका है.
Afghanistan News: अफगानिस्तान में बिगड़े हालात के बीच उन लोगों के सामने भी एक चुनौती खड़ी हो गई है जो बेहतर इलाज कराने भारत आते हैं. हर साल अफगानिस्तान से इलाज के लिए करीब 30 हजार लोग मेडिकल वीजा पर भारत आते है. पहले कोविड की वजह से लॉकडाउन और अब अफगानिस्तान के हालात की वजह से वहां के लोगों के लिए इलाज करवाने में अभी भी दिक्कत है. ऐसे में न सिर्फ अफगानिस्तान के लोगों को इलाज में दिक्कत होगी बल्कि इससे भारत के मेडिकल टूरिज्म की इकॉनोमी पर असर पड़ने की आशंका है. अफगानिस्तान के हालात किसी से छुपे हुए नहीं है. हर दिन वहां की तस्वीर हालात बता रही है. लोग परेशान हैं. वहीं परेशानी एक और है वो है इलाज. पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान से भारत में इलाज करवाने आने वालों की संख्या बढ़ी है. ज्यादातर अफगानिस्तान के लोग बेहतर और अच्छे इलाज के लिए भारत का खासकर राजधानी दिल्ली का रुख करते रहे हैं लेकिन इसमें कमी आई है और जिस तरह के हालात हैं, आने वाले वक्त में इसमें और कमी आने की आशंका है.More Related News