Afghanistan Crisis: पीएम मोदी ने यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से की बात, अफगानिस्तान पर हुई चर्चा
ABP News
Afghanistan Crisis: पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले की निंदा की. साथ ही स्थिर और सुरक्षित अफगानिस्तान के महत्व पर जोर देते हुए भारत और ईयू की संभावित भूमिका पर चर्चा की.
Afghanistan Crisis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूरोपियन काउंसिल (European Council) के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल (Charles Michel) से बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा हुई. इसके साथ ही उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “अफगानिस्तान में उभरती स्थिति के बारे में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से बात की. साथ ही भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.”More Related News