Afghanistan Crisis: तालिबान जैसे खतरे से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को दी जाएगी ट्रेनिंग, केंद्रीय सुरक्षा प्रतिष्ठान ने कही ये बात
ABP News
Afghanistan Crisis: निर्देश में पिछले महीने काबुल पर तालिबान के कब्जे का उल्लेख करते हुए कहा गया कि इससे भारत के सुरक्षा हालात पर ‘गंभीर असर’ हो सकते हैं.
Afghanistan Crisis: केंद्रीय सुरक्षा प्रतिष्ठान ने आतंकवाद रोधी ग्रिड में तैनात सीमा बलों और शस्त्र पुलिस इकाइयों को तालिबान जैसे खतरे से निपटने के लिए नया प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार करने और लागू करने को कहा है, ताकि अफगानिस्तान पर इस्लामिक मिलिशिया के कब्जे के बाद ‘उत्पन्न’ स्थिति से निपटा जा सके. निर्देश में पिछले महीने काबुल पर तालिबान के कब्जे का उल्लेख करते हुए कहा गया कि इससे भारत के सुरक्षा हालात पर ‘गंभीर असर’ हो सकते हैं. इसमें जमीनी बलों और उनके खुफिया तंत्र से कहा गया है कि वे अपनी रणनीति और युद्ध कौशल को अद्यतन करें और "मध्य एवं दक्षिण एशिया में पैदा" भू राजनीतिक स्थिति एवं उसके भारत की सीमा और उसके अंदरुनी हिस्सों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लड़ने के लिए पाठ्यक्रम तैयार करें.More Related News