Afghanistan Crisis: तालिबान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र नहीं कर सकता कोई ठोस कार्रवाई! जानिए क्यों है ये लाचार?
ABP News
अफगानिस्तान मामले पर संयुक्त राष्ट्र कुछ नहीं कर सकता. संयुक्त राष्ट्र का काम सिर्फ शांति कायम करने की कोशिश भर है.
Afghanistan Taliban Crisis: विश्व बिरादरी ने 76 साल पहले एक संगठन बनाया था संयुक्त राष्ट्र लेकिन अफगानिस्तान के मामले में आज वो भी लाचार दिख रहा है. तालिबान के मामले में संयुक्त राष्ट्र ठोस कार्रवाई के बजाय सिर्फ अपील करने को मजबूर है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र तभी कोई कदम उठा सकता है जब वीटो पॉवर वाले देश ऐसा करने के लिए राजी हो जाएं. वीटो पॉवर वाले देश हैं- अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और चीन. तालिबान को लेकर इन देशों में एक राय नहीं है. यहां ये भी जान लेना जरूरी है कि किसी देश में युद्ध रोकने में संयुक्त राष्ट्र सीधा दखल नहीं देता. अगर कहीं हालात बिगड़े हुए हैं तो जब तक सभी पक्ष संयुक्त राष्ट्र को पंच मानने को तैयार ना हों, संयुक्त राष्ट्र कुछ नहीं कर सकता. वैसे भी संयुक्त राष्ट्र पीसकीपर है, वो शांति प्रवर्तन नहीं कर सकता है. यानी उसका काम सिर्फ शांति कायम करने की कोशिश भर है. सबसे बड़ी बात ये है कि अफगानिस्तान में रूस, चीन और अमेरिका जैसे बड़े देशों के दखल के कारण संयुक्त राष्ट्र की भूमिका छोटी हो जाती है.More Related News