Afghanistan Crisis: अशरफ गनी कितना अरब रुपया लेकर भागे, ताजिकिस्तान के राजदूत ने किया खुलासा
ABP News
अशरफ गनी ने अफगानिस्तान से भागने के बाद UAE में पनाह ली है. तालिबान के काबुल में कब्जा करने से पहले ही 15 अगस्त को राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान से चले गए थे.
Afghanistan Crisis: ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद जहीर अगबर ने दावा किया है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी जब अफगानिस्तान से भागे थे, तो वह अपने साथ 16.9 करोड़ डॉलर (12.67 अरब रुपये) ले गए थे. उन्होंने कहा कि गनी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और अफगान राष्ट्र की संपत्ति को बहाल किया जाना चाहिए. बुधवार को दुशांबे में अगबर ने गनी के भागने को राज्य और राष्ट्र के साथ विश्वासघात कहा और दावा किया कि उन्होंने अपने साथ 169 मिलियन डॉलर ले लिए थे. अगबर ने घोषणा की कि अशरफ गनी के पहले डिप्टी अमरुल्ला सालेह अब कानूनी रूप से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति थे.More Related News