Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के हालात पर भारत के उच्च स्तरीय समूह की नजर, अजीत डोभाल-जयशंकर समेत सीनियर अधिकारी शामिल
ABP News
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में बने हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य अधिकारियों का एक समूह बनाने का निर्देश दिया था
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से करीब 20 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद बनी स्थिति और भारत की प्राथमिकताओं पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य अधिकारियों का समूह नजर रख रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के बाद यह समूह नियमित तौर से बैठकें कर रहा है. भारत की फौरन प्राथमिकताएं अफगानिस्तान से सभी भारतीयों की वापसी, नई दिल्ली के साथ खड़े रहने वाले अफगान लोगों को लाना इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना कि भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की धरती का आतंकवाद के लिए इस्तेमाल न हो. सूत्रों ने बताया- अफगानिस्तान में बने हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य अधिकारियों का एक समूह बनाने का निर्देश दिया था, जो भारत की प्राथमिकताएं पर नजर रख सके.More Related News