Afghanistan Cricket: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान Tim Paine के अजीबोगरीब बयान पर भड़के असगर अफगान, बोले- 'खेल को राजनीति से दूर रखें'
ABP News
Tim Paine Statement: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा था कि आगामी टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) में सभी टीमें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर सकती हैं.
Asghar Afghan on Tim Paine's Statement: ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. पेन के इस बयान को लेकर अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) ने नाराजगी जाहिर करते हुए टिम पेन को राजनीति न करने की सलाह दी है. उन्होंने आईसीसी (ICC) को टैग करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी है. क्या है पूरा मामला? टिम पेन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को रद्द करने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा था कि तालिबान ने महिलाओं को क्रिकेट खेलने से रोक दिया है और ऐसे में अफगानिस्तान जैसी टीम के लिये आईसीसी से मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि आगामी टी-20 विश्वकप में सभी टीमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर सकती हैं.More Related News