Afghanistan में कट्टर Sharia Law लागू करेगा Taliban, समलैंगिकों को मिलेगी दर्दनाक मौत; चोरों के काटे जाएंगे हाथ
Zee News
अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी के साथ ही तालिबान उग्र हो गया है. तालिबान अब तक कई इलाकों पर कब्जा कर चुका है. संगठन के जज गुल रहीम ने तालिबानी राज में अफगानिस्तान की एक झलक पेश की है. उन्होंने साफ कर दिया है कि जनता तालिबान से किसी तरह के रहम की उम्मीद न रखे.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ ही तालिबान (Taliban) ने साफ कर दिया है कि उसके राज में आवाम को कट्टर कानूनों का पालन करना होगा और ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. तालिबानी जज गुल रहीम (Taliban Judge Gul Rahim) ने अपने क्रूर शासन की एक झलक पेश करते हुए बताया कि समलैंगिकों को खौफनाक मौत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि यह पाया जाता है कि कोई व्यक्ति समलैंगिक संबंधों में लिप्त है, तो उसके ऊपर दीवार गिराई जाएगी. इसके अलावा, महिलाओं पर भी कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबानी जज गुल रहीम (Gul Rahim) का कहना है कि चोरी करने की सजा के रूप में अपराधियों के हाथ और पैर काट दिए जाएंगे. यही नहीं मध्य अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण वाले इलाकों में महिलाओं को घर से बाहर निकलने के लिए परमिट लेना होगा. वह अकेले बाहर नहीं जा सकेंगी. जज रहीम ने कहा कि अमेरिका के जाने के बाद यदि तालिबान पूरे देश पर कब्जा कर लेता है, तो हमारा उद्देश्य अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू करना होगा.More Related News