Afghanistan: पंजशीर के 'शेर' से बरादर की हार? 1 हफ्ते में 450 तालिबानी आतंकी ढेर
Zee News
Taliban Northern Alliance War: तालिबान ने अफवाह उड़ाई कि पंजशीर पर उसका कब्जा हो गया है लेकिन अमरुल्लाह सालेह ने इस दावे को झूठा करार दिया.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानी कब्जे को दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं और अब तो तालिबान (Taliban) अफगानिस्तान में नई सरकार गठन करने की तैयारी भी कर रहा है लेकिन अफगानिस्तान का एक हिस्सा है जहां पर तालिबान राज करने में नाकाम रहा है. तालिबान विरोधी नॉर्दर्न अलायंस के कब्जे वाले पंजशीर (Panjshir) घाटी को अपने कब्जे में लेने के लिए तालिबानी आतंकी पंजशीर घाटी में घुसने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हो रही है. तालिबान ने शुक्रवार को एक प्रोपेगेंडा रचा. उसने पंजशीर घाटी जीतने का दावा किया लेकिन कुछ ही देर बाद पंजशीर में तालिबान के खिलाफ युद्ध लड़ रहे अमरुल्लाह सालेह ने एक वीडियो जारी कर तालिबान के दावे को झूठा करार दिया. अब सवाल है कि क्या पंजशीर में हर बार हारने वाला तालिबान दुष्प्रचार का सहारा ले रहा है?More Related News