ADHD से पीड़ित लोगों में चिंता विकार का जोखिम ज्यादा होता है
NDTV India
जिन वयस्कों ने बचपन के यौन या शारीरिक शोषण या पुरानी माता-पिता की घरेलू हिंसा जैसे प्रतिकूल बचपन के अनुभवों का अनुभव किया था, उनमें सामान्यीकृत चिंता विकार होने की संभावना तीन गुना अधिक थी.
अमेरिका में एक नए नेशनल रिप्रिजेंटेटिव स्टडी में पाया गया कि 20-39 आयु वर्ग के चार वयस्कों में से एक अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) के साथ एक सामान्यीकृत चिंता विकार (जीएडी) था. अध्ययन जर्नल ऑफ अफेक्टिव डिसऑर्डर में प्रकाशित हुआ था. एडीएचडी के बिना एडीएचडी वाले लोगों की तुलना में उनके जीवन में किसी बिंदु पर जीएडी होने की संभावना चार गुना अधिक थी. अन्य प्रासंगिक कारकों को नियंत्रित करने के बाद भी जिसमें समाजशास्त्र, प्रतिकूल बचपन के अनुभव और मादक द्रव्यों के सेवन के विकारों और प्रमुख अवसादग्रस्तता विकारों का जीवन भर का इतिहास शामिल है. एडीएचडी वाले लोगों में अभी भी जीएडी की संभावना दोगुनी से अधिक थी.