Adani Group: अडानी ग्रुप के शेयरों में अचानक आई तेजी, जानिए क्या है वजह
AajTak
जनवरी के आखिरी में अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को जोरदार झटका दिया था. लेकिन समूह के शेयर अब उबरने लगे हैं. अडानी समूह जल्द ही जून की तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगा. इस पर काम जारी है.
अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में अडानी ग्रीन (Adani Green) पांच फीसदी से अधिक की तेजी पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. आज अडानी पावर (Adani Power) और टोटल (Adani Total Gas) समेत कई स्टॉक हरे निशान में नजर आ रहे हैं. बीते दिन भी अडानी गैस और ट्रांसमिशन के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली थी.
तिमाही के नतीजे जारी करने वाला है समूह
जून 2023 तिमाही (Q1 FY24) के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक 31 जुलाई को होने वाली है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
अडानी टोटल गैस आज 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 664.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीते दिन अडानी टोटल गैस लिमिटेड पांच प्रतिशत बढ़कर 662.45 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर पहुंच गया था. अडानी पावर आज 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 261.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को ये 9.91 फीसदी बढ़कर 261.65 रुपये पर पहुंच गया था.
हालांकि, अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को ये 8.60 फीसदी उछलकर 839.90 रुपये पर पहुंचा था. कंपनी 31 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे भी घोषित करने वाली है. अडानी विल्मर के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बीते दिन ये 5.10 फीसदी चढ़ा था.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.