ABP C-Voter Survey: यूपी-पंजाब से लेकर उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर तक, किस राज्य में किस पार्टी की बन सकती है सरकार, एक क्लिक में जानें सब कुछ
ABP News
ABP News C-Voter Survey: साल 2022 की शुरूआत में होने वाले चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की राजनीति गरमा गई है.
ABP News C-Voter Survey: अगले साल की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव को लेकर राज्यों की राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी से लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से लेकर बहुजन समाज पार्टी के अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है. साल 2022 की शुरुआत में देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होंगे. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में जीत के लिए जी जान से जुटी हुई है. राज्यों का सियासी पारा ऊपर उठता देख एबीपी न्यूज़ ने भी सी वोटर के साथ मिलकर इन पांच राज्यों के नब्ज के बारे में जानना चाहा. एबीपी न्यूज़ ने भी सी वोटर ने मिलकर यह जानना चाहा कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है और वोटर किस पार्टी को सत्ता से दूर रखेंगे. कई सवालों के जरिए एबीपी न्यूज़ और सी वोटर जनता के पास गई और जाना उनके दिलों में क्या है.
यूपी में किसे कितनी सीट? कुल सीट- 403