ABP C Voter Survey: बुंदेलखंड में BJP को तो अवध में SP को फायदा, कुछ दिनों में ही जनता के मूड में आया बड़ा बदलाव, चौंकाने वाले नतीजे आए सामने
ABP News
ABP C-Voter Survey: एबीपी सी वोटर के सर्वे में हमने ये जानने की कोशिश की है कि बुंदेलखंड और अवध रीजन की जनता के दिल में बीजेपी समेत विपक्षी पार्टियों के लिए कितनी जगह बन पाई है.
ABP C-Voter Survey: यूपी में चुनावी बयार बह रही है और दावों, वादों और आरोपों का दौर जारी है. यूपी में अवध और बुंदेलखंड दो ऐसे रीजन हैं, जो यूपी की सत्ता पाने के लिहाज से बेहद अहम माने जाते हैं. बुंदेलखंड रीजन में कुल 19 सीटें हैं, वहीं अवध का रीजन बड़ा है. अवध में 118 सीटों पर चुनावी लड़ाई है. अगर इन दोनों रीजन में जिस भी पार्टी को बढ़त मिलेगी वो सत्ता तक आसानी से पहुंच जाएगी. एबीपी सी वोटर के सर्वे में हमने ये जानने की कोशिश की है कि बुंदेलखंड और अवध रीजन की जनता के दिल में बीजेपी समेत विपक्षी पार्टियों के लिए कितनी जगह बन पाई है.
सी वोटर के सर्वे के मुताबिक बुंदेलखंड की 19 सीटों में से सबसे ज्यादा वोट शेयर बीजेपी के हिस्से में दिखाई दे रहा है. इस रीजन का 43 फीसदी वोट बीजेपी के हिस्से में नजर आ रहा है. वहीं 29 फीसदी वोट समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों के खाते में जाता हुआ दिखाई दे रहा है, 15 फीसदी बीएसपी के हिस्से, जबकि कांग्रेस को 8 फीसदी वोट शेयर से संतोष करना पड़ सकता है. अन्य के खाते में इस रीजन में 5 फीसदी वोट है.