ABP C Voter Survey: 'बीजेपी को सजा' देने के किसानों के एलान का चुनाव पर असर होगा? लोगों के जवाब ने चौंकाया
ABP News
UP Election 2022: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने गुरुवार को ‘मिशन यूपी’ की घोषणा की. मोर्चा ने कहा कि किसानों से अपने वादों से मुकरने के लिए बीजेपी को दंडित करें.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए आज से छह दिनों बाद 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. चुनाव में खास कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में किसानों (Farmers) का मुद्दा अहम रहने वाला है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मोर्चा ने गुरुवार को सत्तारूढ़ दल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा लोग चुनावों में बीजेपी को सजा दें.
किसान मोर्चा (SKM) के इसी एलान के बाद एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर (ABP C Voter Survey) ने त्वरित सर्वे किया है. क्या 'बीजेपी को सजा' देने के किसानों के एलान का चुनाव पर असर होगा? इस सवाल पर 41 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. वहीं 42 फीसदी ने नहीं में जवाब दिया. 17 फीसदी ने पता नहीं कहा.