ABP C-voter survey: कितने फीसदी लोग वैक्सीन लगवाने को हैं तैयार? टीका नहीं लेने के पीछे जनता ने कैसे-कैसे कारण दिए
ABP News
ABP C-voter survey: वैक्सीन को लेकर सर्वे में पूछा गया सबसे बड़ा सवाल था कि क्या आप वैक्सीन लगवाने के पक्ष में हैं ? तो अच्छी बात ये है कि 84 फीसदी लोग टीका लगवाने के पक्ष में हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण से इस जंग में दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत में भी सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है. ऐसे में क्या भारत में लोग वैक्सीन के प्रति जागरूक हैं? या इसे लेने में किसी तरह की कोई हिचकिचाहट है? और हिचकिचाहट है तो क्यों है? ऐसे कुछ अहम सवालों को लेकर सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए देश के दिल में क्या है ये टटोलने की कोशिश की है. इस सर्वे में लोगों से वैक्सीन को लेकर तमाम तरह के सवाल किए गए हैं. वैक्सीन को लेकर सर्वे में पूछा गया सबसे बड़ा सवाल था कि क्या आप वैक्सीन लगवाने के पक्ष में हैं ? तो अच्छी बात ये है कि 84 फीसदी लोग टीका लगवाने के पक्ष में हैं. जबकि 8 प्रतिशत नहीं थे और 8 फीसदी ऐसे लोग मिले जिन्होंने कहा कि वो कह नहीं सकते.More Related News