ABP C-Voter Election Survey: BJP नेताओं के दौरे बढ़ने से पार्टी को यूपी में कितना फायदा? चौंकाने वाले हैं आंकड़े
ABP News
ABP C-Voter Survey: एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में पूछा गया कि BJP के बड़े नेताओं के दौरे बढ़ने से बीजेपी को यूपी में कितना चुनावी फायदा होगा?
ABP C-Voter Election Survey: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में इस बार क्या होने जा रहा है, किसी को नहीं पता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले लगभग एक महीने के भीतर 11 बार यूपी का दौरा कर चुके हैं. इसके कुछ मायने तो समझे जा सकते हैं. ऐसे में सबकी दिलचस्पी ये जानने में होगी कि आखिर पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे बढ़ने से बीजेपी को यूपी में कितना चुनावी फायदा होगा? इस पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 43 फीसदी लोगों ने कहा कि बहुत फायदा होगा. वहीं 29 फीसदी ने कहा कि कम फायदा होगा. 28 फीसदी ने कहा कि कोई फायदा नहीं होगा.
बीजेपी नेताओं के दौरे बढ़ने से बीजेपी को यूपी में कितना फायदा ?