Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 नवंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 08 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: भारत में आज शाम 5 बजकर 20 मिनट से चंद्र ग्रहण दिखाई देना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. वहीं, यूपी के लखनऊ में प्रियंका चोपड़ा का विरोध हुआ है.
आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो भारत में आज शाम 5 बजकर 20 मिनट से चंद्र ग्रहण दिखाई देना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. वहीं, यूपी के लखनऊ में प्रियंका चोपड़ा का विरोध हुआ है.
1. भारत में आज दिखाई देगा चंद्र ग्रहण, अनजाने में भी ना करें ये गलतियां
साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन लगने जा रहा है. साल का यह अंतिम चंद्र ग्रहण आज लगेगा. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाला ये चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. भारत में चंद्र ग्रहण आज शाम 5 बजकर 20 मिनट से दिखाई देना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
2. लखनऊ में प्रियंका चोपड़ा का विरोध, पोस्टर लगाकर विरोधियों ने कहा- तुम्हारा स्वागत नहीं
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ के प्रोग्राम के तहत दो दिनों के दौरे पर लखनऊ में हैं. लखनऊ के गोमतीनगर के संतमूलक चौराहे के पास एक्ट्रेस के विरोध में पोस्टर लगाया गया. इसमें लिखा था कि नवाबों के शहर में उनका स्वागत नहीं है. ये पोस्टर किसने लगाए इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस जांच में लगी है.
3. सिंगर फरमानी नाज का भाई डकैती के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस को पिता की भी तलाश
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...