Aadhaar Update करने के लिए नोट कर लें ये नंबर और मेल ID, मिलेगी सभी जानकारियां
Zee News
Aadhaar Card Help Line Number: UIDAI ने लोगों की समस्या को सुलझाने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 उपलब्ध करवाया है. अगर आप मेल के जरिए शिकायत करना चाहते हैं तो आपको help@uidai.gov.in पर लिखकर अपनी परेशानी मेल करनी होगी. यहां जानें पूरी प्रक्रिया.
नई दिल्ली: Aadhaar Card Help Line Number: देश में बैंकिंग (Banking) से लेकर राशन कार्ड (Ration Card) बनवाने तक के काम के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत होती है. आधार कार्ड के बिना आप कोई भी जरूरी काम नहीं कर सकते हैं. ऐसे में कई बार आधार अपडेट करना या आधार कार्ड खो जाना, आधार के लिए अप्लाई करने जैसे काम के लिए आधार केंद्र जाना होता है. अब आपके लिए आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करना मुश्किल नहीं होगा. आधार से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 1947 पर कॉल कर सकते हैं. UIDAI ने अपना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 कस्टमर्स के लिए प्रोविडे किया है. यह स्पेशल सर्विस आपको 12 भाषाओं में मदद करेगा. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, आसामी और उर्दू जैसी भाषाओं में आपको सपोर्ट मिलेगा.More Related News