8 करोड़ की Rolls Royce कार का है मालिक, 35 हजार की बिजली चोरी में पकड़ा गया
Zee News
महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कम्पनी लिमिटेड (MSEDCL) ने 8 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस (Royce Rolls) कार के मालिक पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की.
ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में हाल में 8 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस (Royce Rolls) कार खरीदने वाले एक रियल्टी डेवलपर पर लगभग 35 हजार रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ. एफआईआर दर्ज होने के बाद उसने पूरे बिल का भुगतान कर दिया. महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कम्पनी लिमिटेड (MSEDCL) ने बताया कि कंपनी की शिकायत के आधार पर कल्याण पुलिस ने संजय गायकवाड़ (Sanjay Gaikwad) पर 30 जून को बिजली चोरी का मामला दर्ज किया था. महावितरण की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 12 जुलाई को गायकवाड़ ने 49,840 रुपये का भुगतान किया जिसमें 34,840 रुपये बिजली चोरी के थे और 'सेटलमेंट' राशि के रूप में 15,000 रुपये दिए गए. डेवलपर के पास कई महंगी कारें हैं और हाल में उसने आठ करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस खरीदी थी.More Related News