7 महीने में दूसरी बीजिंग यात्रा, पांचवीं बार राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले चीन ही क्यों गए व्लादिमीर पुतिन?
Zee News
Putin China Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गुरुवार सुबह बीजिंग पहुंचे. सात महीनों में यह उनका दूसरा चीन दौरा है. इससे पहले पुतिन अक्टूबर 2023 में बीजिंग गए थे. यही नहीं पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन ने पहले विदेशी दौरे के लिए चीन को चुना है. ऐसे में सवाल है कि पुतिन बार-बार चीन क्यों जा रहे हैं?
नई दिल्लीः Putin China Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गुरुवार सुबह बीजिंग पहुंचे. सात महीनों में यह उनका दूसरा चीन दौरा है. इससे पहले पुतिन अक्टूबर 2023 में बीजिंग गए थे. यही नहीं पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन ने पहले विदेशी दौरे के लिए चीन को चुना है. ऐसे में सवाल है कि पुतिन बार-बार चीन क्यों जा रहे हैं? At the invitation of China's President Xi Jinping, Russia's President Vladimir Putin arrived in Beijing, thus commencing a state visit to the People’s Republic of China as his first foreign trip after taking office.
— MFA Russia(@mfa_russia)