7 किलो सोयाबीन के दानों से बनी गणेश जी की मूर्ति, खर्च आया सिर्फ एक हजार रुपये
AajTak
गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में है. हर किसी ने अपने हिसाब से गणेशजी की स्थापना की है. महाराष्ट्र के बहुत से घरों और मंडलों में इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति सजाई गई है.
महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले में कुछ किसानों ने सोयाबीन के दानों से गणेशजी की मूर्ति बनाई है. ज़िले के कामरगांव के जय भवानी-जय शिवाजी सार्वजनिक गणेश मंडल ने गणेशजी की जो मूर्ति स्थापना की है. वह किसी थर्माकोल या पीओपी से नहीं बल्कि सोयाबीन के दानों से बनाया है.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.