600 शिक्षाविदों की शीर्ष अदालत से अपील, बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का लें संज्ञान
Zee News
भाजपा ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर इस हिंसा का आरोप लगाया है. वहीं, तृणमूल ने भाजपा पर हिंसक घटनाओं का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया
नई दिल्ली: छह सौ से अधिक प्रोफेसरों एवं कुलपतियों के एक समूह ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का स्वत: संज्ञान लेने तथा ऐसी घटनाओं की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की अपील की. शिक्षाविदों ने एक बयान में दावा किया कि बंगाल समाज का एक बड़ा हिस्सा भय के साए में रह रहा है और आरोप लगाया कि जिन लोगों ने ‘हाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के विरुद्ध वोट डाला, उन्हें परेशान किया जा रहा है.' उन्होंने दावा किया कि हजारों लोग 'बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी से समर्थित गुंडों' द्वारा हत्या या हमला किए जाने के डर से असम, ओडिशा और झारखंड चले गए हैं.More Related News