6 साल के बच्चे का नोएडा से अपहरण, UPI से फिरौती लेकर गिरफ्त में आया किडनैपर
AajTak
22 जून को बच्चे का अपहरण हुआ था. किडनैपर उसे पहले गुरुग्राम ले गया. इसके बाद परिजनों से 30 हजार रुपये की फिरौती की मांग की थी. किडनैपर के कहने पर परिजनों ने उसे फोन पे के माध्यम से 30 हजार रुपये का भुगतान किया. इसके बाद अपहरणकर्ता बच्चे को मेट्रो स्टेशन पर छोड़कर भाग गया.
नोएडा पुलिस ने बच्चे के अपहरण के मामले में 30 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शख्स ने मोबाइल वॉलेट पर यूपीआई के माध्यम से फिरौती ली थी. ऐसे में पुलिस ने उस तक पहुंचने के लिए डिजिटल सबूतों का इस्तेमाल किया. पुलिस ने 6 साल के बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस डिप्टी कमिश्नर (मध्य नोएडा) अनिल कुमार यादव ने बताया कि 22 जून को बच्चा फेज 2 में नया बांस गांव से किडनैप किया गया था. अपहरणकर्ता उसे गुरुग्राम ले गया. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इसके बाद अपहरणकर्ता ने परिजनों से 30000 रुपये की फिरौती की मांग की थी.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, बच्चे के पिता एक छोटा सा भोजनालय चलाते हैं. अपहरणकर्ता ने फिरौती के लिए जब बच्चे के पिता को फोन किया, तो उसने पुलिस को जानकारी न देने के लिए कहा था. अपहरणकर्ता ने परिजनों से दो किस्तों में 30 हजार रुपये की मांग की थी. साथ ही इन पैसों को फोन पे के जरिए भेजने के लिए कहा था.
पुलिस के मुताबिक, बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और आरोपी तक पहुंचने के लिए जांच टीम ने परिजनों को फिरौती की रकम का भुगतान करने के लिए कहा. पुलिस की बात मानते हुए परिजनों ने अपहरणकर्ता के कहने पर पहले 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए और इसके बाद 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए.
फिरौती की रकम मिलने के बाद अपहरणकर्ता बच्चे को NSEZ मेट्रो स्टेशन के पास छोड़कर भाग गया. इसके बाद उसने नोएडा के एक जनसेवा केंद्र से पैसे निकाले. उधर, पुलिस ने अपहरणकर्ता का पता लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अन्य मैनुअल इनपुट का इस्तेमाल किया. पुलिस जांच के दौरान उस जन सेवा केंद्र पर पहुंची, जहां अपहरणकर्ता ने पैसे निकाले थे. पुलिस ने जन सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी से अपहरणकर्ता की तस्वीर भी निकाल ली.
बच्चे को सुरक्षित पाने के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई तेज की. पुलिस ने बताया कि रविवार को उसकी लोकेशन बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मिली. यहां पुलिस की टीमें सादे कपड़ों में पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में उसकी टी शर्ट से काफी मदद मिली. इस टी शर्ट में लिखा था, 'RESPECT'. यह वही टी शर्ट थी, जो सीसीटीवी फुटेज से मेल खा रही थी.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.