6 महीने में सुधर सकते हैं श्रीलंका के हालात, बस इस एक चीज की है दरकार!
AajTak
Sri Lankan Economic Crisis: श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट को मैनेज करने के प्रयासों में लगा है. इस द्विपीय देश के वित्त मंत्री ने बताया है कि कैसे हालात सुधारे जा सकते हैं.
Sri Lankan Crisis: श्रीलंका का आर्थिक संकट (Sri Lankan Economic Crisis) इस समय सुर्खियों में है. देश में ईंधन (Fuel) और दवाइयों (Medicines) की किल्लत हो गई है. अन्य जरूरी सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं. आर्थिक संकट की वजह से देश की राजनीति में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. इसी बीच देश के नए वित्त मंत्री ने बताया है कि देश में हालात में सुधार के लिए किन चीजों की दरकार है.
3 बिलियन डॉलर की मदद की दरकार
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के नए वित्त मंत्री अली सबरी (Ali Sabry) ने कहा है कि ईंधन और दवाइयों की सप्लाई को सुचारू करने और अभूतपूर्व आर्थिक संकट को मैनेज करने के लिए श्रीलंका को अगले छह महीनों में करीब 3 बिलियन डॉलर की जरूरत होगी.
यह काफी कठिन काम हैः सबरी
सबरी ने पिछले हफ्ते ही श्रीलंका के वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाली है. वित्त मंत्री के रूप में अपने पहले इंटरव्यू में सबरी ने 3 बिलियन डॉलर का फंड जुटाने के बारे में कहा, "यह काफी कठिन काम है."
श्रीलंका इन प्रयासों में जुटा
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.