30 Years of Shah Rukh Khan: 'पठान' है Shah Rukh Khan का ड्रीम प्रोजेक्ट? कौन है फेवरेट डायरेक्टर और पसंदीदा रोल, एक्टर ने बताया
AajTak
फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए शाहरुख ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम लाइव सेशन रखा था. लाइव सेशन में शाहरुख ने ना सिर्फ पठान की प्लानिंग पर चर्चा की, बल्कि अपने ड्रीम प्रोजेक्ट और पसंदीदा डायरेक्टर और रोल पर भी खुलकर बात की.
साल 1992 में फिल्म दीवाना में दिव्या भारती के आशिक का रोल निभाकर बॉलीवुड डेब्यू करने वाले शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं. तीन दशक का उनका यह सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा. शुरुआती दिनों में शाहरुख ने फिल्मों के अलावा कुछ टीवी सीरियल्स किए. आज वही शाहरुख स्टारडम के शिखर पर हैं.
इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने का मनाया जश्न
पिछली बार 2018 में जीरो फिल्म में नजर आए शाहरुख अब चार साल बाद 'पठान' से कमबैक करने को तैयार हैं. अपनी फिल्म और फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, शाहरुख ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम लाइव सेशन रखा था. इस सेशन में शाहरुख ने ना सिर्फ पठान की प्लानिंग पर चर्चा की, बल्कि अपने ड्रीम प्रोजेक्ट और पसंदीदा डायरेक्टर और रोल पर भी खुलकर बात की.
सुपरस्टार बनने से पहले इन फिल्मों-टीवी सीरियल में नजर आए थे Shah Rukh Khan, आपने देखा?
अपने चाहने वालों के सवालों का जवाब देते हुए शाहरुख ने बताया कि उनके लिए हर एक फिल्म ड्रीम प्रोजेक्ट के बराबर है. ऐसी कोई फिल्म नहीं जिसमें उन्होंने अपना बेस्ट नहीं दिया हो. वे हर फिल्म को अपना बेस्ट मानकर चलते हैं. हां कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें शाहरुख ने दिल लगाकर किया, पर बदकिस्मती से वे फिल्में चल नहीं पाई.
जब नीतू कपूर के कदमों में रख दी थी रणबीर कपूर ने पहली सैलरी, फूट-फूटकर रोईं थीं एक्ट्रेस