3 दिन का US दौरा, 20 से ज्यादा बैठकें, 15 घंटे यात्रा के बाद भी नहीं थके पीएम, नेताओं ने की तारीफ
AajTak
सोशल मीडिया में आज सुबह से पीएम मोदी ट्रेंड कर रहे हैं. तीन दिन के व्यस्त अमेरिका दौरे से लौटने के बाद कल रात पीएम अचानक सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की साइट पर पहुंच गए और एक घंटे तक संसद भवन की नई बिल्डिंग के निर्माण का निरीक्षण किया. बीजेपी नेता और सरकार के मंत्री पीएम के इस औचक निरीक्षण को निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और प्रेरक बता रहे हैं. ना पहले से तय कार्यक्रम था, ना कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद लोगों को कोई खबर थी. सुरक्षा का कोई तामझाम भी नहीं. रात के करीब पौने नौ बजे पीएम मोदी अचानक संसद की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे तो वहां मौजूद मजदूर हैरान रह गए. अपने बीच पीएम को पाकर कुछ स्वत:स्फूर्त पांवों में झुक गए. देखें ये वीडियो.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.