25-25 हजार रुपए रिश्वत लेते अमीन और नाजीर गिरफ्तार, भू अर्जन कार्यालय में थे पदस्थापित
Zee News
Begusarai Samachar: बेगूसराय के अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह ने शिकायत की थी कि सरकार द्वारा एनएच में जमीन अधिग्रहण करने के बाद राशि भुगतान में रिश्वत की मांग की जा रही है.
Begusarai: बेगूसराय में रिश्वत लेते एक नाजीर और एक संविदा अमीन को गिरफ्तार किया गया है. पटना निगरानी विभाग ने एक नाजीर और एक संविदा अमीन को 25- 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार अधिकारी भू अर्जन कार्यालय में पदस्थापित थे. दोनों को अपने ऑफिस से ही गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बेगूसराय के अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह ने शिकायत की थी कि सरकार द्वारा एनएच में जमीन अधिग्रहण करने के बाद राशि भुगतान में रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी में 12 जुलाई को की थी. शिकायत की सत्यापन के बाद शुक्रवार दोपहर को पटना की निगरानी टीम अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह के साथ भू अर्जन कार्यालय पहुंची. इस दौरान अधिवक्ता के द्वारा रिश्वत देने के बाद दोनों नाजिर मनोज रंजन चौधरी और संविदा अमीन रामचंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया कर लिया गया. निगरानी टीम ने दोनों के पास से 25 -25 हजार रुपए भी बरामद किए. पटना निगरानी की टीम दोनों गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.More Related News