15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस की अहम बैठक, सुरक्षा को लेकर उठाए जाएंगे ये कदम
NDTV India
जानकारी के मुताबिक, पहली बार लाल किले पर एंटी ड्रोन रडार सिस्टम लगाया जा रहा है, इस सिस्टम की खासियत है कि यह सिस्टम संदिग्ध ड्रोन पर पैनी नजर रख सकता है. वहीं, उस को जाम भी कर सकता है.
दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शनिवार को 50 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण और पहली बैठक बुलाई. 50 पुलिस अधिकारियों के साथ राकेश अस्थाना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. दिल्ली पुलिस की यह महत्वपूर्ण बैठक लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर थी. इस बैठक में पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने फोर्स को लंबी-लंबी मीटिंग में समय बर्बाद करने की बजाय सड़कों पर मौजूद होकर कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की नसीहत दी.More Related News