146 अंग्रेज़ों को काल कोठरी में ठूंसने का सच - विवेचना
BBC
1756 में नवाब सिराजुद्दौला ने कलकत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद 146 अंग्रेजों को एक 18 गुणा 15 फ़ीट की काल कोठरी में 14 घंटे के लिए बंद कर दिया था.
1756 में नवाब सिराजुद्दौला ने कलकत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद 146 अंग्रेजों को एक 18 गुणा 15 फीट की काल कोठरी में 14 घंटे के लिए बंद कर दिया था. अगले दिन जब काल कोठरी खोली गई तो सिर्फ़ 23 अंग्रेज ही जीवित बाहर निकले. क्या थी ये घटना बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में. वीडियो प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News