14 साल की उम्र में शादी, 18 साल तक बनीं 2 बच्चों की मां; नहीं मानी हार और फिर ऐसे बनीं IPS
Zee News
तमिलनाडु की रहने वाली एन. अंबिका (N. Ambika) की मात्र 14 साल की उम्र में एक पुलिस कॉन्स्टेबल से शादी कर दी गई थी और 18 साल की उम्र तक वह दो बच्चों की मां बन गई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के बाद आईपीएस अफसर बनीं.
नई दिल्ली: अक्सर कहा जाता है कि अगर इरादे मजबूत हों और हौसले बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल को आसानी से पार किया जा सकता है. ऐसा ही तमिलनाडु की रहनी वाली एन. अंबिका (N. Ambika) ने कर दिखाया और आईपीएस अफसर (IPS Officer) बनीं. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें अपनी पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र में मिली और अब उनकी पहचान मुंबई की लेडी सिंघम के रूप में होती है.
तमिलनाडु की रहने वाली एन. अंबिका (N. Ambika) की मात्र 14 साल की उम्र में डिंडिकल के एक पुलिस कॉन्स्टेबल से शादी कर दी गई थी और 18 साल की उम्र तक वह दो बच्चों की मां बन गई थीं. अंबिका अपनी घर गृहस्थी और बच्चों को संभालने में व्यस्त थीं. उनके मन में यूपीएससी और आईपीएस बनने का ख्याल दूर-दूर तक नहीं था.