12 साल पहले UP से गायब हुई थी लड़की, Nepal से किया गया Airlift; ऐसे चला पता
Zee News
जब लड़की 20 साल की थी तब अपने पिता के साथ यूपी के एक भट्टे पर काम करने चली गई थी. एक दिन वहां से वो लापता हो गई, इस मामले में गोरखपुर के थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
रांची: फिल्मों में आपने देखा होगा कि किसी मेले में खोया हुआ बच्चा कई सालों बाद मिल जाता है. ऐसा ही एक वाकया सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से 12 साल पहले लापता हुई लड़की नेपाल (Nepal) में मिली. लड़की मूलरूप से झारखंड (Jharkhand) की रहने वाली है. जब लड़की के नेपाल में होने की जानकारी मिली तो सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने उसे वहां से एयरलिफ्ट (Airlift) कराया. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर लगातार परिजनों से बिछड़े और मानव तस्करी के शिकार लोगों को मुक्त कराने का सिलसिला जारी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर गुमशुदा आदिवासी 32 वर्षीय एतबरिया उरांव को नेपाल से 12 वर्ष बाद झारखंड लाया गया. प्रवक्ता के मुताबिक, सरकार के सक्रिय और संवेदनशील दृष्टिकोण से उनकी सुरक्षित वापसी हो पाई है.More Related News