12वीं की छात्रा की मौत की जांच NIA से कराने को लेकर SC में याचिका दायर, धर्मांतरण के खिलाफ भी कानून बनाने की मांग
ABP News
Schoolgirl Death By Suicide: लड़की ने आरोप लगाया था कि उसके माता-पिता द्वारा दो साल पहले ईसाई धर्म नहीं अपनाने के कारण हॉस्टल की वार्डन उसके साथ दुर्व्यवहार करती थीं.
Petition Filed In Supreme Court: स्कूल की तरफ से ईसाई बनने के दबाव को कारण बता कर आत्महत्या करने वाली छात्रा की मौत की NIA, CBI या NHRC से जांच के लिए आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. 19 जनवरी को तमिलनाडु के तंजावुर के सेक्रेड हार्ट स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा ने हॉस्टल वॉर्डन पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी.
याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय ने ऐसी दूसरी घटनाओं का भी ब्यौरा दिया है. इसमें उन्होंने दबाव, लालच या धोखे से धर्म परिवर्तन के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग की है. गौरतलब है कि सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने तमिलनाडु में इस छात्रा की परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई (CB|) को सौंप दी थी.