सेबी सहायक प्रबंधक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक
ABP News
भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड ने ग्रेड ए सीबीटी परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर दिए है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट के माध्यम से इन्हें देख सकते हैं.
सेबी यानी भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर ग्रेड ए सीबीटी परीक्षा 2022 (सहायक प्रबंधक) के लिए चरण 2 के परिणाम को घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार ग्रेड ए सीबीटी परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए थे, वे सेबी की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
सेबी ग्रेड ए की ऑनलाइन परीक्षा को 20 मार्च 2022 को जनरल स्ट्रीम, लीगल स्ट्रीम, रिसर्च स्ट्रीम और राजभाषा स्ट्रीम के लिए आयोजित किया गया था. चरण 2 परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को चरण 3 में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. चरण 3 के अनुरूप उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को समय पर सूचित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ही अगले चरण के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए जो भी उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं, उन्हें आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में साक्षात्कार का विकल्प चुन सकते हैं. दूसरे चरण में प्राप्त अंकों का वेटेज 85% होगा. वहीं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को 15 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा.