ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स के मर्जर का ऐलान, बोर्ड से सैद्धांतिक मंजूरी मिली
Zee News
ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच विलय (Zee Entertainment and Sony Pictures Networks India Merger) का ऐलान कर दिया गया है. विलय के बाद भी पुनीत गोयनका (Punit Goenka) एमडी और सीईओ बने रहेंगे.
मुंबई: ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच विलय (Zee Entertainment and Sony Pictures Networks India Merger) का ऐलान हो गया है. ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड ने विलय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और विलय के बाद भी पुनीत गोयनका (Punit Goenka) एमडी और सीईओ बने रहेंगे.
विलय के बाद सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (Sony Pictures Entertainment) 157.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 11605.94 करोड़ रुपये निवेश करेगी. निवेश की रकम का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा. विलय के बाद सोनी एंटरटेनमेंट मेजॉरिटी शेयरहोल्डर होगी. बोर्ड ने कंपनी के वित्तीय मामलों के अलावा भविष्य में होने वाले विस्तार योजना पर भी बात की है. बोर्ड ने कहा है कि मर्जर से शेयरहोल्डर और हिस्सेदारों के हितों का कोई नुकसान नहीं होगा.