होंडा टू-व्हीलर की नवंबर 2021 बिक्री में आई 35 फीसदी की गिरावट
NDTV India
होंडा टू-व्हीलर्स की घरेलू बाजार में बिक्री में साल-दर-साल करीब 38 फीसदी की गिरावट आई है जबकि निर्यात में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नवंबर 2021 के अपने बिक्री के अकड़े की घोषणा कर दी है, देश के अन्य प्रमुख दोपहिया निर्माताओं की तरह होंडा की भी घरेलू बाजार बिक्री में गिरावट देखी गई है. होंडा ने नवंबर 2021 में कुल 2,80,381 दोपहिया की बिक्री दर्ज की जिसमें घरेलू बाजार में 2,56,170 टू-व्हीलर की बिक्री और 24,211 वाहनों का निर्यात शामिल है. होंडा ने नवंबर 2020 में 20,565 टू-व्हीलर का निर्यात किया था और पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. हालाँकि, नवंबर 2021 में होंडा की घरेलू बाजार की बिक्री में लगभग 38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो नवंबर 2020 में 4,12,641 टू-व्हीलर से घटकर नवंबर 2021 में 2,56,170 टू-व्हीलर हो गई है.