हॉन्ग-कॉन्ग में एक नारे के लिए चीन ने दी नौ साल क़ैद की सज़ा
BBC
पिछले सप्ताह एक व्यक्ति को इसी नारे की वजह से जेल की सज़ा सुनाई गई क्योंकि उसके पास एक झंडा था, जिस पर ये नारा लिखा हुआ था.
कैंटोनीज़ भाषा में आठ शब्दों का एक नारा हॉन्ग-कॉन्ग में विरोध प्रदर्शन करने वालों की आवाज़ बन गया है. इस नारे की वजह से ही एक व्यक्ति को अब नौ साल कारावास की सज़ा सुनाई गई है. साल 2019 में 'लिबरेट हॉन्ग-कॉन्ग, रिवॉल्यूशन ऑफ़ आवर टाइम्स' (हॉन्ग-कॉन्ग को आज़ाद करो, हमारे समय की क्रांति) एक आम नारा था, जिसे हज़ारों लोग लगाया करते थे और यह नारा सड़कों पर अक्सर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों में सुनाई देता था. पिछले सप्ताह एक व्यक्ति को इसी नारे की वजह से जेल की सज़ा सुनाई गई क्योंकि उसके पास एक झंडा था, जिस पर ये नारा लिखा हुआ था. हॉन्ग-कॉन्ग में अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वालों का कहना है कि ये एक तरह से "बचे-खुचे लोकतंत्र के अंत की शुरुआत है."More Related News