हिज्बुल्लाह के हमलों के बाद कैसा है इजरायल का हाइफा शहर? देखें ग्राउंड रिपोर्ट
AajTak
मिडिल ईस्ट में तनाव तेजी से बढ़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये हमले इजरायल और लेबनान के बीच जारी तनाव को और गहरा सकते हैं क्योंकि पहले से ही दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमलों के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं.
इजरायल ने अब उत्तरी लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली रक्षा बल (IDF) हिज्बुल्लाह के प्रमुख ठिकानों को निशाना बना रही है. दक्षिणी लेबनान के कई हिस्सों में पहले से ही IDF की ओर से लगातार हमले हो रहे हैं. जवाब में हिज्बुल्लाह भी इजरायल पर रॉकेट बरसा रहा है. शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का भाषण खत्म होते ही लेबनान की ओर से उत्तरी इजरायल पर रॉकेट दागे गए.
मिडिल ईस्ट में तनाव तेजी से बढ़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये हमले इजरायल और लेबनान के बीच जारी तनाव को और गहरा सकते हैं क्योंकि पहले से ही दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमलों के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं. मिडिल ईस्ट में युद्ध के बीच 'आजतक' इजरायल, लेबनान और ईरान में ग्राउंड पर मौजूद है और तनावपूर्ण हालात के बीच से पल-पल की जानकारी आप तक पहुंचा रहा है. आजतक के गौरव सावंत ने शनिवार को उत्तरी इजरायल के हाइफा शहर का हाल दिखाया. यह इलाका हिज्बुल्लाह की तरफ से किए जा रहे हवाई हमलों के सीधे निशाने पर है.
सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए महिलाएं और बच्चे
उत्तरी इजरायल के इस इलाके पर कुछ समय पहले ही रॉकेट हमले हुए हैं. गौरव सावंत के वीडियो में सड़कों और समुद्री किनारे पर पसरा सन्नाटा देखा जा सकता है. पर्यटकों से खचाखच भरी रहने वाली ये जगह अब सुनसान है. हाइफा पर्यटन के लिहाज से एक बहुत ही चहल-पहल वाला शहर है. सड़कों पर सिर्फ कुछ पुरुष दिखाई दे रहे हैं जो अपनी संपत्तियों की देखरेख करने के लिए मौके पर मौजूद हैं. ज्यादातर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है.
'सड़कों खाली हैं, स्थिति खराब है'
वीडियो में भूमध्य सागर की लहरें और उनके किनारे मौजूद एक लाइट हाउस नजर आ रहा है. हाइफा में ही रहने वाले एक पूर्व इजरायली नौसेना अधिकारी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि 'स्थिति बहुत खराब है. सभी लोग घरों के भीतर हैं. कोई बाहर नहीं आ रहा. शनिवार की सुबह, सैकड़ों लोग बाहर निकलते हैं लेकिन आज यहां कोई नहीं है. सड़कें खाली हैं.'
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.