'हाउसफुल 5' में Akshay Kumar को रिप्लेस करने पर Kartik Aaryan ने किया रिएक्ट, बोले- बेसलेस
AajTak
'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी में 'सम्राट पृथ्वीराज' को रिप्लेस करने की बात पर रिएक्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "कोई मुझसे भी पूछेगा, मेरी अगली पिक्चर कौन सी है? बेसलेस."
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हर किसी की एक्स्पेक्टेशन पर खरे उतरे हैं. एक्टर ने साबित किया है कि 'भूल भुलैया 2' के मेकर्स ने अगर उन्हें अक्षय कुमार की जगह कास्ट किया है तो उनसे कोई भूल नहीं हुई है. कार्तिक आर्यन ने फिल्म में और अपने किरदार में एक अलग ही एलीमेंट डाला है. दो हफ्तों को रिलीज में इस फिल्म ने 100 करोड़ी क्लब में अपनी जगह बना ली है. यहां तक कि इसकी ताबड़तोड़ कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार तक यह फिल्म 133.09 करोड़ की कमाई कर चुकी है. खबरें थीं कि कार्तिक आर्यन एक बार फिर अक्षय कुमार को फिल्म में रिप्लेस करते नजर आएंगे.
कार्तिक ने किया रिएक्ट अब कार्तिक आर्यन ने खुद इन रिपोर्ट्स पर चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्ट किया है. एक्टर ने विटिनेस के साथ ह्यूमर का भी अपने जवाब में तड़का लगाया है. 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी में 'सम्राट पृथ्वीराज' को रिप्लेस करने की बात पर रिएक्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "कोई मुझसे भी पूछेगा, मेरी अगली पिक्चर कौन सी है? बेसलेस." इससे पहले कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ाने की बात पर भी रिएक्ट किया था.
Bhool bhulaiya 2 success party: कार्तिक आर्यन ने राजपाल यादव को गोद में उठाया, पार्टी से गायब कियारा
खबरें थीं कि कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बाद अपनी फीस में अचानक से इजाफा कर दिया है. इसपर रिएक्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा था कि प्रमोशन हुआ है लाइफ में, इंक्रिमेंट नहीं. बेसलेस. इसके साथ ही कार्तिक ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई थी.
Kartik Aaryan ने नहीं बढ़ाई फीस, वायरल खबरों पर बोले एक्टर- प्रमोशन हुआ है इंक्रीमेंट नहीं
देखा जाए तो 'भूल भुलैया 2' ने पहले ही दिन से अपने नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड कायम किया है. पहले ही दिन इस फिल्म ने 14.11 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर धूल चाटती नजर आई थी. ऐसा लग रहा है कि कार्तिक आर कियारा की यह फिल्म करीब 175 करोड़ तक तो कमा ही लेगी. वहीं, अगर इस फिल्म के बजट की बात करें तो वह मेकर्स का 80 करोड़ का था. यानी की यह फिल्म बजट से ज्यादा कमाई पहले ही कर चुकी है.