हाइवे पर बेरहमी से एक युवक को पीटते रहे बदमाश, लोग तमाशा देखते रहे और निकलते रहे
Zee News
रीवा में मारपीट का फिर एक नया वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें पुराने विवाद के चलते कई युवक मिलकर एक शख्स की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं.
संजय लोहानी/रीवा: रीवा में पुलिस कप्तान की सख्त चेतावनी के बाद भी गुंडागर्दी कम नहीं हो रही है. हर दूसरे दिन मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुराने विवाद के चलते कई युवक मिलकर एक शख्स की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं जबकि एक फरार बताया जा रहा है.
ताजा मामला चोरहटा थाना क्षेत्र का है. जहां हाइवे पर अभयराज सिंह नाम के युवक की पुराने विवाद के चलते बेरहमी से पिटाई की गई. इस बीच सैकड़ों लोग गुजरे पर किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. कई लोग एक युवक को सड़क पर पटक-पटक कर बेरहमी से मारते-पीटते रहे लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने की जहमत नहीं उठाई.