हांगकांग के 'लोकतंत्र' को कैसे कुचल रहा है चीन
BBC
हांगकांग में चीन का प्रभाव इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि बहुत से लोग ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि वो विरोध करें या हक़ीक़त को स्वीकार कर लें.
चीन हांगकांग की चुनावी प्रक्रिया को बदल रहा है. इस शहर पर चीन के बढ़ते प्रभाव से डरने वाले लोग इसे हांगकांग के लिए एक निर्णायक मोड़ मान रहे हैं. हाल ही में किए गए बदलाव ये सुनिश्चित करेंगे कि चीन के प्रति वफ़ादार लोग ही सत्ता तक पहुंच पाएं. जो लोग ये समझते थे कि हांगकांग में लोकतंत्र और मज़बूत होगा उनके लिए ये ताबूत में आख़िरी कील की तरह हैं. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों ने चीन के इस क़दम की आलोचना की है लेकिन हांगकांग में प्रतिक्रिया क्या है इसका सही आकलन करना भी आसान नहीं हैं. हांगकांग में अब अधिकतर लोग इस बारे में बात ही नहीं करना चाहते हैं. वास्तव में, पिछले कुछ सालों में चीन के साथ रिश्तों पर हांगकांग के लोगों की राय ले पाना ही मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है. 'सत्तावादी शासन ऐसे ही काम करता है'More Related News