हसदेव अरण्य में सभी कोयला खदान परियोजनाएं रद्द होने तक चलेगा विरोध प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी
The Wire
छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खदान परियोजनाओं को मंजूरी देने के ख़िलाफ़ इस साल मार्च से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है. हालांकि, राज्य सरकार ने इन तीन कोयला खदान परियोजना से संबंधित सारी प्रक्रियाएं रोक दी हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी इस परियोजना को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खदान परियोजनाओं को मंजूरी देने के खिलाफ इस साल मार्च से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है. सरगुजा जिले के ग्रामीण भीषण गर्मी के बावजूद अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं और अब वे मानसून में भी अपने विरोध को जारी रखने के लिए तैयार हैं. यह #Hasdeo में हरिहरपुर गांव का धरना स्थल है। आज धरने के 110वां दिन है। बारिश और सतत संघर्ष की तैयारी जोर शोर से चल रही है। हसदेव की सभी कोयला खदानों के पूर्ण निरस्तीकरण तक लड़ेंगे और जीतेंगे। #SaveHasdeoForest pic.twitter.com/vnIIERAXNK यह #Hasdeo में हरिहरपुर गांव का धरना स्थल है। आज धरने के 110वां दिन है। बारिश और सतत संघर्ष की तैयारी जोर शोर से चल रही है। हसदेव की सभी कोयला खदानों के पूर्ण निरस्तीकरण तक लड़ेंगे और जीतेंगे। #SaveHasdeoForest pic.twitter.com/vnIIERAXNK
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोई उनके मनोबल को डिगा नहीं सकता, क्योंकि वे अपनी जमीन के लिए लड़ाई रहे हैं, जहां पर वे पीढ़ियों से रह रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जातीं, तब तक वे अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. — SaveHasdeo (@SHasdeo) June 20, 2022 — SaveHasdeo (@SHasdeo) June 20, 2022
सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर से 60 किलोमीटर दूर हरिहरपुर गांव में तीन कोयला खदानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रविवार को 111वें दिन में प्रवेश कर गया.