हमास के हमले में मारे गए इजरायली सेना के 5 जवान, 250 आतंकी ठिकानों को IDF ने किया नेस्तनाबूत
AajTak
Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच दो महीने से चल रही जंग लगातार जारी है. पिछले हफ्ते सीजफायर के खात्मे के बाद दोनों के बीच युद्ध में और तेजी देखी जा रही है. इस जंग में अब तक 17 हजार 700 से अधिक फिलिस्तनियों को मौत हो चुकी है. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
युद्धविराम के बाद हमास और इजरायल के बीच शुरू हुई जंग लगातार भीषण होती जा रही है. दोनों ओर से जोरदार हमले हो रहे हैं. एक तरफ इजरायली सेना हवा और जमीन से एक साथ बम और गोलियां बरसा रही है, तो दूसरी तरफ हमास रॉकेट के जरिए उन्हें निशाना बना रहा है. शनिवार को हमास के हमले में इजरायल डिफेंस फोर्सेस के पांच जवान मारे गए हैं. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा में मौजूद हमास के 250 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है.
इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने बताया है कि हमास के साथ जंग में उसके पांच सैनिकों की मौत हो गई है. मारे गए जवानों में एमएसजी (रेस.) लियाव अतिया (6623 बटालियन), एमएसजी ओमरी बेन शचर (6623 बटालियन), एसजीटी माओर कोहेन ईसेनकोट (गोलानी ब्रिगेड), एसएसजीटी जोनाथन डीन जूनियर हैम (कॉम्बैट इंजीनियरिंग कोर), एसएसजीटी हैम मीर ईडन (गोलानी ब्रिगेड) का नाम शामिल है. सभी जवान साउथ गाजा में चल रहे मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए हैं.
आईडीएफ ने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. उसका कहना है कि हमास को समूल नष्ट किए बिना उसके जवान दम नहीं लेंगे. बीते 24 घंटों में इजरायली सेना ने अपने हमले तेज कर दिए हैं. गाजा में 250 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया है. इनमें साउथ गाजा में एक मस्जिद के पास हमास के कम्युनिकेश सिस्टम को ध्वस्त कर दिया गया है. खान यूनिस में सुरंगों में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है.
टेडी बियर में छिपाए स्नाइपर राइफल और बम
इजरायली जवानों ने हमास के एक कमांड सेंटर पर धावा बोला, जहां से बड़ी संख्या में खतरनाक हथियार, हथगोले, एंटी टैंक मिसाइल लांचर और सैन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. यहां से आईडीएफ ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि हमास के आतंकी टेडी बियर में स्नाइपर राइफल और बम छिपाकर रखे हुए हैं. इतना ही नहीं एक स्कूल के कैम्पस के अंदर सुरगों का एक नेटवर्क भी मिला है, जिसका इस्तेमाल हमास के लड़ाके कर रहे थे.
हमास और उसके समर्थन में हिजबुल्लाह के आतंकी लगातार इजरायल पर हमले कर रहे हैं. नॉर्थ इजरायल में लगातार सायरन की आवाज सुनने को मिल रही है. लेबनान की तरफ इजरायल को निशाना बनाकर रॉकेट दागे जा रहे हैं. लेकिन इजरायली सेना अपने एरियल डिफेंस एरे के जरिए उन्हें रोकने में कामयब रही है. हाल ही में तेल अवीव और मिडिल इज़राइल में आतंकियों ने रॉकेट की भारी बौछार कर दी थी, लेकिन इन्हें समय रहते आईडीएफ ने ध्वस्त कर दिया.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.