'हमलावरों को पाताल से भी खोज लाएंगे...', एमवी केम प्लूटो पर ड्रोन अटैक को लेकर राजनाथ की चेतावनी
AajTak
भारत आ रहे व्यापारिक जहाज पर किए गए ड्रोन हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जिन्होंने भी इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें हम सागर तल से भी ढूंढ निकालेंगे. यह हमला गुजरात के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में किया गया था.
शनिवार को भारत आ रहे व्यापारिक जहाज पर किए गए ड्रोन हमले पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार इस हमले को गंभीरता से ले रही है, जिन्होंने भी इस हमले को अंजाम दिया है उन्हें हम सागर तल से भी ढूंढ निकालेंगे.
मंगलवार को INS Imphal के कमीशनिंग के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, "आजकल समंदर में हलचल कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई है. भारत की बढ़ती आर्थिक और सामरिक ताकत ने कुछ ताकतों को ईर्ष्या और द्वेष से भर दिया है. अरब सागर में हाल में हुए 'एमवी केम प्लूटो' पर ड्रोन हमले और कुछ दिन पहले लाल सागर में 'एमवी साई बाबा' पर हुए हमले को भारत ने बहुत गंभीरता से लिया है.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "भारतीय नौसेना ने समुद्र की निगरानी बढ़ा दी है. जिन्होंने भी इस हमले को अंजाम दिया है उन्हें हम सागर तल से भी ढूंढ निकालेंगे और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी."
समुद्री रास्ते को सुरक्षित बनाए रखेंगेः राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत पूरे इंडियन ओशियन रीजन (IOR) में Net Security Provider की भूमिका में है. हम सुनिश्चित करेंगे कि इस इलाके में होने वाला समुद्री व्यापार सागर से उठकर आसमान की बुलंदियों तक पहुंचे. इसके लिए हम मित्र देशों के साथ मिलकर Sea Lanes को maritime commerce के लिए Safe और Secure बनाए रखेंगे.
शनिवार को अरब सागर में 'एमवी केम प्लूटो' पर ड्रोन से हमला किए जाने की खबर आई थी. यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मंगलौर आ रहा था. यह हमला गुजरात के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में किया गया था.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.