हनुमान के जन्मस्थान पर विवाद, जानकारों की समिति देगी रिपोर्टः प्रेस रिव्यू
BBC
हनुमान के जन्मस्थान के संबंध में वैदिक मामलों के जानकार, पुरातत्वविज्ञानी और इसरो के एक वैज्ञानिक 21 अप्रैल को सौंपेंगे रिपोर्ट. अख़बारों की समीक्षा.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी ख़बर के अनुसार, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इस बात को लेकर बहस चल रही है कि भगवान हनुमान का जन्म कहाँ हुआ था. दोनों ही राज्यों का कहना है कि हनुमान का जन्म उनके यहाँ हुआ था. कर्नाटक के एक धार्मिक नेता का दावा है कि उनका जन्म कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्णा में हुआ था. इससे पहले कर्नाटक ने दावा किया था कि हनुमान का जन्म कोप्पल ज़िले के किष्किन्धा में अंजनाद्रि पहाड़ी पर हुआ था. वहीं, आंध्र प्रदेश का दावा है कि हनुमान जन्मभूमि तिरुपति की सात पहाड़ियों में से एक अंजनाद्रि पर है. शिवमोग्गा में रामचंद्रपुर मठ के प्रमुख राघेश्वर भारती रामायण के हवाले से कहते हैं कि हनुमान ने सीता जी को बताया था कि उनका जन्म गोकर्णा में समुद्र के किनारे हुआ था.More Related News