हजारों लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाला गुरुद्वारा अब सरकार के बयान पर हैरान
NDTV India
कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोगों को सड़क के किनारे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाला गुरुद्वारा अब सरकार के उस बयान पर हैरान हैं जिसमें कहा गया है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है.
कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोगों को सड़क के किनारे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाला गुरुद्वारा अब सरकार के उस बयान पर हैरान हैं जिसमें कहा गया है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है. ऑक्सीजन की कमी के तब क्या हालात थे. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में गुरुद्वारे के बाहर सड़क पर कोई कार के अंदर बैठे मरीज को ऑक्सीजन देना पड़ रहा था तो कोई सड़क के किनारे कराहते हुए ऑक्सीजन ले रहा था. लेकिन ढ़ाई महीने बाद अब सरकार कह रही है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई. हम फिर उसी गुरुद्वारा और सड़क पर पहुंचे जहां कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के लिए अफरातफरी का माहौल था. गुरुद्वारे के बाहर अब भी ऑक्सीजन की परमानेंट पाइप और ऑक्सीमीटर लगे मिले. अंदर ऑक्सीजन के दर्जनों बड़े बड़े सिलेंडर रखे हैं. बीते दो महीने के दौरान इस गुरुद्वारे ने 14000 से ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया.More Related News