स्विट्जरलैंड की जनता का ऐतिहासिक फैसला, समलैंगिक जोड़ों को दी विवाह की अनुमति
AajTak
साल 2007 में ही स्विट्जरलैंड द्वारा समलैंगिक लोगों को साथ रहने का अधिकार दिया जा चुका था. ऐसे में अब उसी कड़ी में समलैंगिक लोगों को और ज्यादा अधिकार देते हुए विवाह करने की अनुमति दे दी गई है.
रविवार को स्विट्जरलैंड की जनता ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए समलैंगिक जोड़ों को विवाह की अनुमति दे दी. 64.1 फीसदी मतदाताओं ने इस फैसले का समर्थन किया और अपना मत भी इसी आधार पर दिया. इस फैसले के साथ स्विट्जरलैंड ने पश्चिमी यूरोप के कई अन्य देशों के समान समलैंगिक जोड़ों को ये अधिकार देने का फैसला लिया है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.