स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बोले नीतीश कुमार- ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर रखें पूरी तैयारी
ABP News
मुख्यमंत्री ने कहा, ' बिहार में कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर तेजी से काम किए जा रहे हैं. इसके बावजूद प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या को और बढ़ाएं.'
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, कोरोना जांच, जिला वार वैक्सीनेशन की स्थिति समेत स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे सभी कामों की के जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी जिलों में तेजी से काम किया जा रहा है. कोरोना से सचेत और जागरूक रहने की जरूरतसमीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर काम किया गया है. इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में अब बिहार देश में 24वें स्थान पर है, जबकि जनसंख्या के मामले में पूरे देश में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को हमेशा सचेत और जागरूक रहने की जरूरत है.More Related News