स्वरोजगार से जुड़ेंगे प्रदेश के युवा, यूपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड 25 जिलों में शुरू करेगा योजना
Zee News
हर जिले से 15 युवाओं का चयन किया जाएगा.परिक्षेत्र ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी व ग्राम प्रधान की तीन सदस्यीय समिति युवाओं का चयन करेगी.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को खादी एवं ग्रामोद्योग से जोड़कर स्वरोजगार देने की तैयारी है. इसके लिए चयनित बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर निशुल्क पॉपकार्न मशीनें दी जाएंगी. क्या है योजना दरअसल उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को पॉपकार्न को स्वरोजगार से जोड़ने की जिम्मेदारी मिली है. इसके जरिए अब पॉपकार्न को स्वरोजगार का जरिया बनाने का प्लान है. यह योजना पिछड़े वर्ग के भुर्जी समाज के लोगों के उत्थान के लिए लाई गई है. इसे पहले चरण में प्रदेश के 25 जिलों में शुरू किया जाएगा.More Related News